Blogs

कैसे करें आधार कार्ड डाउन्लोड – जाने कई तरीके

Instagramfacebooktwitterlinkedinwhatsapp

06 Jun 2019 | 5 min read

आधार कार्ड एक पहचान प्रमाण पत्र है - जिसकी जरुरत हर काम के लिए पड़ती है चाहे वो ट्रेन में सफ़र करना हो, लोन के लिए फॉर्म भरना हो, बैंक अकाउंट खोलना हो या टैक्स भरना हो। आपको हर जगह इसकी जरुरत पड़ेगी। आधार कार्ड एक 12 नंबर का identification number है जो हर भारतीय को दिया जाता है। बच्चो से लेकर बड़ो तक सबका आधार कार्ड बनवाया जाता है।

आधार कार्ड बनाने के लिए आपका अपने शहर में स्थित “आधार एनरोलमेंट सेंटर” में जाना होगा और फॉर्म भरना होगा।  एप्लीकेशन के द्वारा रजिस्टर करने के बाद आपके आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मेसेज आयेगा, जिसमे आपके आधार कार्ड के बारे में जानकरी होगी।  फॉर्म भरने के 14 दिन बाद आपका आधार कार्ड दे दिया जाता है, जिसे आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड डाउनलोड करने के कुछ तरीको के बारे में हम आपको जानकारी देने वाले है। ये पोस्ट अंत तक जरुर पढ़े ताकि आपको आपके सवाल “कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड” का जवाब मिल सके।

आधार कार्ड नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

e Aadhaar card online डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ जरुरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे, आइये जानते हैं वो क्या है -

  • सबसे पहले आधार कार्ड की ओफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/hi/ पर जाएँ।
  • अब वहां पर आपको ‘Download Aadhaar’ आप्शन दिखाई देगा| आप सीधे https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर भी क्लिक कर सकते है।
  • अब आपको “I Have” आप्शन के नीचे Aadhaar आप्शन दिखेगा। उसे सेलेक्ट करे।
  • अब आप अपना 12 यूनिक नंबर का “आधार नंबर” लिखे।  
  • अब Masked Aadhaar पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने से आपके आधार कार्ड के सिर्फ आखरी चार नंबर दिखेंगे।
  • आपके नीचे Captcha Verification Code पर जो लिखा है वो लिखें।
  • अब ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर कोड आया होगा, वो OTP  लिखें।
  • अब नीचे एक छोटा सा सर्वे होगा वो भरे और फिर Verify And Download पर क्लिक करें।  
  • आपका eAadhaar card डाउनलोड हो जाएगा।

Virtual ID (VID) से कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड

Virtual ID के जरिए आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करना है आइये जानते है।

  • सबसे पहले UIDAI की ऑनलाइन पोर्टल पर जाए।
  • अब “Download Aadhaar पर क्लिक करें।
  • अब “I Have” के नीचे VID आप्शन सेलेक्ट करें।
  • अब आपकी virtual ID, आपका पूरा नाम, पिन कोड और सिक्यूरिटी कोड डालें।
  • अब “Send OTP” पर क्लिक करे, आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर कोड आ जाएगा।
  • अब OTP लिखे।
  • आपका आधार कार्ड आपके डेस्कटॉप या लैपटॉप पर डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब इसे खोलने के लिए आधार कार्ड पासवर्ड डालें। ये 8 डिजिट का पासवर्ड होता है।  ये पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल में और आपके जन्म का साल होता है। जैसे अगर आपका नाम RAJNIKANT है और आपके जन्म का साल 1974 है तो पासवर्ड होगा  RAJN 1974।

Enrolment Number (EID) से कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड -

अब हम Enrollment number की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड करना सीखेंगे। ये तरीका तब काम आता है जब आपको आपका आधार कार्ड नंबर याद न हो।  

  • सबसे पहले https://uidai.gov.in/hi/ की Official वेबसाइट पर जाए।
  • अब “Download Aadhaar” पर क्लिक करे।  
  • जैसे ही आप डाउनलोड आधार पर क्लिक करेंगे आप सीधे https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर आ जाएँगे।
  • अब यहाँ पर आप अपना 14 डिजिट का Enrollment ID number डालें। साथ ही आधार कार्ड की एप्लीकेशन की तारीख और समय भी लिखें।
  • अब आपका पूरा नाम, पिन कोड और वेरिफिकेशन के लिए image captcha code लिखें।
  • अब “Request OTP” पर क्लिक करें।  
  • अब जो OTP रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर आया है उसे लिखें।
  • अब “Download Aadhaar” पर क्लिक करें|

नाम और जन्म तारीख से कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड -

अब हम अपने नाम और जन्म तारीख की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड करना सीखेंगे।  ये तरीका तब काम आता है जब हमे आधार कार्ड नंबर या Enrollment ID number याद न हो।  

  • सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid पर जाए।
  • अब अपना पूरा नाम और अपना रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर या रजिस्टर्ड Email ID और सिक्यूरिटी कोड लिखें।
  • अब “Send OTP” पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आए OTP Code को लिखें और फिर “Verify OTP” बटन पर क्लिक करें।  
  • अब आपने फ़ोन पर एक मेसेज आयेगा जिसमे लिखा होगा कि आपका आधार कार्ड नंबर फ़ोन पर भेज दिया है।  ये नंबर आपका Enrollment ID number है।
  • अब आप आधार कार्ड की Official वेबसाइट UIDAI वेबसाइट पर जाए।
  • अब e-Aadhaar page पर जाए।  
  • अब “I have Aadhaar” पर क्लिक करें।
  • अब आपका आधार कार्ड Enrollment ID number डालें, अपना पूरा नाम, पिन कोड और वेरिफिकेशन के लिए दिया Image captcha लिखें।
  • अब “Request OTP” पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर आए OTP Code को लिखें और “Download Aadhaar” पर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर लें।

DigiLocker Account से कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड

DigiLocker के जरिए भी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। DigiLocker UIDAI के साथ जुड़ गया है ताकि लोगो को डिजिटल फॉर्म में कार्ड को इशू करने, स्टोर करने और certificates और डाक्यूमेंट्स को verify किया जा सके।

  • सबसे पहले https://digilocker.gov.in/ पर जाए और Login In करे।
  • अब इसके नीचे आधार कार्ड नंबर वाले बॉक्स में अपना 12 digit वाला नंबर लिखें।  
  • अब “Verify” पर क्लिक करें ताकि आपके रजिस्टर्ड फ़ोन पर OTP आ जाए।
  • अब फ़ोन पर आए OTP Code को लिखे और ‘Verify OTP’ पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जो “Issued Document’ page होगा।
  • अब आप ‘Save’ पर क्लिक करें और आधार कार्ड डाउनलोड कर लें।

Masked Aadhaar कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आधार कार्ड और मास्क्ड आधार कार्ड एक जैसा है बस इनमें अंतर सिर्फ इतना है कि आधार कार्ड में 12 नंबर होते है और Masked Aadhaar Card में आखिर के चार नंबर, बाकी के नंबर छिपे हुए होते है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि आपका आधार नंबर दूसरो को पता न चल सके। ये भी आपके आधार कार्ड जितना ही मान्य यानी वैलिड माना जाता है।  

सबसे पहले

https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाए।

अब Virtual Id Number या Enrollment ID number या आधार नंबर में से किसी एक को सेलेक्ट करें।

  • अब अपनी पर्सनल इनफार्मेशन डालें।
  • अब जहाँ पर “Masked Aadhaar” लिखा है उसके आगे बॉक्स होगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपना आधार कार्ड नंबर, पूरा नाम, पिन कोड और सिक्यूरिटी कोड डालें।
  • अब “Request OTP” पर क्लिक करें, आपके UIDAI रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर OTP Code आ जाएगा।
  • अब “I Agree” पर क्लिक करें और अपनी लिखी details कन्फर्म करें और UIDAI को ये परमिशन दे कि वो आपकी details इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब “Confirm” पर क्लिक करें, इसके बाद आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर OTP Code आएगा।
  • अब OTP Code Enter करें और “Download Aadhaar” पर क्लिक करें और Masked Aadhaar Card डाउनलोड कर लें।

रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर के बिना कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड

अब हम जो तरीका बता रहे वो है पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड करने का

  • अपने पास के आधार कार्ड सेण्टर पर जाए, ध्यान रहे अपने साथ आधार नंबर जरुर ले जाए।
  • अब आप उन्हें वेरिफिकेशन के लिए अंगूठा वेरिफिकेशन or Retina Scan करने दे।
  • अपने साथ कोई Identity Proof भी ले जाएँ जैसे Voter ID, पैन कार्ड।  
  • इसके बाद जो व्यक्ति वहां पर आपका वेरिफिकेशन कर रहा है, वो आपको आधारकार्ड का प्रिंट देगा, इसके लिए आपको 50 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आपको PVC version चाहिए तो आपको 100 रूपए भरने होंगे।

Umang App से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

उमंग एप के जरिए भी आप e- Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हैं|  

  • अपने फ़ोन पर Umang App डाउनलोड और इनस्टॉल करें।
  • अब “all services tab” के नीचे आपको “Aadhaar Card” लिखा दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब “View Aadhaar Card From DigiLocker” पर क्लिक करें।
  • अब अपने DigiLocker अकाउंट में Login करें|
  • अब आपके फ़ोन पर OTP Code आया होगा, उसे लिखें|
  • अब “Verify OTP” पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड करने वाले निशान पर क्लिक करें और आधार कार्ड डाउनलोड कर लें।  

अब आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद क्या करना है आइये जानते हैं–

अब हम आधार कार्ड का प्रिंट निकलना सीखेगे।

  • अब आप ऊपर बताए किसी भी तरीके से डाउनलोड करे Aadhaar Card की फाइल को खोले।
  • अब आपको आधार कार्ड पासवर्ड डालना है। पासवर्ड होगा आपके नाम के शुरू के चार अक्षर और आपके जन्म का साल। 
  • अब आपके सामने आपका आधार कार्ड होगा।  
  • अब इस आधार कार्ड का प्रिंट निकाल लें।

निम्नलिखित्त बातों का ध्यान रखें  -  

  • यदि आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ पंजीकृत नहीं है, तो आप आधार डाउनलोड नहीं कर सकते।
  • UIDAI आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति देने से पहले प्रमाणीकरण के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP भेजता है।
  • आप ओटीपी के बिना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।
  • आप जितनी बार चाहें ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड किए गए ई-आधार का उपयोग आपके मूल आधार कार्ड के स्थान पर हर जगह किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन आधार डाउनलोड करने के बाद, पासवर्ड दर्ज करके इसका प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q) मैंने पुराने मोबाइल नंबर का उपयोग करना बंद कर दिया है और आधार कार्ड केंद्र द्वारा ईमेल पता अपडेट नहीं किया गया। मैं अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करूं?
  A. ऐसी स्थिति में, आप एक पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकतें । आपको एक एक्नॉलेजमेंट के साथ आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा और अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा। वैकल्पिक रूप से, आप अपना आधार नंबर डाउनलोड करने के लिए अपने बायोमेट्रिक्स का उपयोग कर सकते हैं।
Q) मैं अपने ई-आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए किस ऐप का उपयोग कर सकता हूं?
A. आप अपने आधार कार्ड को अपने स्मार्टफोन पर mAadhaar ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं, जहां अधिकतम 3 प्रोफाइल जोड़े जा सकते हैं।
Q) ई-आधार डाउनलोड करने के कितने तरीके हैं?
A. आप अपने ई-आधार को यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या अपने स्मार्टफोन में mAadhaar  इंस्टॉल कर सकते हैं। यह हमेशा अनुशंसा की जाती है कि आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए किसी अन्य वेबसाइट के शिकार न हों।
Q) "ऑर्डर आधार पुनर्मुद्रण (Aadhaar Reprint)" सेवा क्या है?
A. यदि आधार कार्ड खो गया है तो ओ गलत तरीके से खो दिया गया है, अब कोई भी आधार कार्ड के पुनर्मुद्रण का आदेश दे सकता है। UIDAI कार्ड को पुन: अंकित करता है और सफल भुगतान के बाद पंजीकृत पते पर आवश्यककर्ता को भेजता है|
Q) आधार कार्ड को कितने दिनों में प्राप्त किया जा सकेगा?
A। यूआईडीएआई ने अनुरोध पोस्ट करने के 5 दिनों के भीतर इंडिया पोस्ट के माध्यम से पुनर्मुद्रित आधार कार्ड भेजता है।
Q) गैर-पंजीकृत / वैकल्पिक मोबाइल नंबर का उपयोग करके आधार पुनर्मुद्रण के लिए अनुरोध कैसे बढ़ाएं?

A. गैर पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके आधार पुनर्मुद्रण के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • UIDAI की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in पर जाएं
  • ऑर्डर आधार पुनर्मुद्रण सेवा का चयन करें
  • अपना आधार नंबर / वर्चुअल आईडी (VID) डालें
  • सुरक्षा कोड दर्ज करें और विकल्प चुनें "यदि आपके पास एक पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है, तो कृपया बॉक्स में देखें"
  • अपना वैकल्पिक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी भेजें
  • ओटीपी दर्ज करें और भुगतान करें
  • भुगतान किए जाने के बाद एक सेवा अनुरोध संख्या (एसआरएन) उत्पन्न होती है जिसका उपयोग आधार पुनर्मुद्रण की स्थिति की जांच के लिए किया जा सकता है|
  • Q. क्या हमारे पास अलग-अलग पते पर ऑर्डर आधार पुनर्मुद्रण अनुरोध बढ़ाने का विकल्प है?
  1. नहीं, पुनर्मुद्रित आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए पता बदलने का कोई विकल्प नहीं है।  
Q. "ऑर्डर आधार पुनर्मुद्रण (Aadhar Card Reprint)" के लिए क्या शुल्क देना होगा?
A. एक आवेदक को रुपये का भुगतान करना होगा। प्रत्येक आधार पुनर्मुद्रण अनुरोध के लिए Rs 50
Q)  मुझे आधार नंबर याद नहीं है। मैं अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना आधार कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
A. आप अपने आधार को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। एक बार जब आप अपना विवरण दर्ज करते हैं, तो आपका आधार नंबर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है।
Q)  यदि मेरा मोबाइल नंबर यूआईडीएआई के साथ पंजीकृत नहीं है, तो क्या मैं अपना आधार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूं?
A. यदि आपने अपना मोबाइल नंबर आधार के साथ पंजीकृत नहीं किया है तो आप अपना आधार ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं||

Q)  क्या मैं डिजिलॉकर में मास्क्ड आधार डाउनलोड कर सकता हूं? 
A. आप अब तक किसी भी ऐप में मास्क्ड आधार डाउनलोड नहीं कर सकते। यह सेवा केवल आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Q) क्या मैं आधार डाउनलोड करने के लिए अपनी वर्चुअल आईडी का उपयोग कर सकता हूं?
A. हाँ, आप UIDAI के पोर्टल का उपयोग करके अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए अपनी वर्चुअल आईडी का उपयोग कर सकते हैं|
Q) मैंने अपने आधार में विवरण अपडेट किया है। क्या मुझे फिर से आधार डाउनलोड करना होगा?
A. जब आप आधार को फिर से डाउनलोड करते हैं, तो अद्यतन विवरण आपके ई-आधार में प्रतिबिंबित होगा। एक बार जब आप आधार में विवरण अपडेट कर लेते हैं, तो आपको अपने आधार में अद्यतन आधार को अपने डिजिलॉकर में भी डाउनलोड करना होगा। 
Q) क्या मैं अपने डाउनलोड किए गए आधार कार्ड को क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन आवेदन के लिए दस्तावेज़ प्रमाण के रूप में उपयोग कर सकता हूं?
A. हाँ,  ई-आधार कार्ड पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए नियमित आधार कार्ड के समान ही वैध दस्तावेज प्रमाण है।
Q) मैंने अपना मूल आधार खो दिया है। क्या मैं इसे डाउनलोड कर सकता हूं और हवाई अड्डों में इसका उपयोग कर सकता हूं? 
A) आप आधार को यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं। इस मुद्रित प्रति का उपयोग मूल आधार के स्थान पर किया जा सकता है। वैकल्पिक रूप से,  आप DigiLocker में अपना खाता बना सकते हैं और ऐप में अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं। इस आधार का उपयोग हवाई अड्डों में प्रवेश के लिए पहचान प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।
निम्नलिखित्त बातों का ध्यान रखें  -  

यदि आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ पंजीकृत नहीं है, तो आप आधार डाउनलोड नहीं कर सकते।

UIDAI आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति देने से पहले प्रमाणीकरण के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP भेजता है।

आप ओटीपी के बिना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते।

आप जितनी बार चाहें ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड किए गए ई-आधार का उपयोग आपके मूल आधार कार्ड के स्थान पर हर जगह किया जा सकता है।

ऑनलाइन आधार डाउनलोड करने के बाद, पासवर्ड दर्ज करके इसका प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q) मैंने पुराने मोबाइल नंबर का उपयोग करना बंद कर दिया है और आधार कार्ड केंद्र द्वारा ईमेल पता अपडेट नहीं किया गया। मैं अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करूं?
   A. ऐसी स्थिति में, आप एक पंजीकृत मोबाइल नंबर के बिना अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकतें । आपको एक एक्नॉलेजमेंट के साथ आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा और अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा। वैकल्पिक रूप से, आप अपना आधार नंबर डाउनलोड करने के लिए अपने बायोमेट्रिक्स का उपयोग कर सकते हैं।
Q) मैं अपने ई-आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए किस ऐप का उपयोग कर सकता हूं?
A. आप अपने आधार कार्ड को अपने स्मार्टफोन पर mAadhaar ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं, जहां अधिकतम 3 प्रोफाइल जोड़े जा सकते हैं।
Q) ई-आधार डाउनलोड करने के कितने तरीके हैं?
A. आप अपने ई-आधार को यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या अपने स्मार्टफोन में mAadhaar  इंस्टॉल कर सकते हैं। यह हमेशा अनुशंसा की जाती है कि आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए किसी अन्य वेबसाइट के शिकार न हों।
Q) "ऑर्डर आधार पुनर्मुद्रण (Aadhaar Reprint)" सेवा क्या है?
A. यदि आधार कार्ड खो गया है तो ओ गलत तरीके से खो दिया गया है, अब कोई भी आधार कार्ड के पुनर्मुद्रण का आदेश दे सकता है। UIDAI कार्ड को पुन: अंकित करता है और सफल भुगतान के बाद पंजीकृत पते पर आवश्यककर्ता को भेजता है| 
Q) आधार कार्ड को कितने दिनों में प्राप्त किया जा सकेगा?
A। यूआईडीएआई ने अनुरोध पोस्ट करने के 5 दिनों के भीतर इंडिया पोस्ट के माध्यम से पुनर्मुद्रित आधार कार्ड भेजता है।
Q) गैर-पंजीकृत / वैकल्पिक मोबाइल नंबर का उपयोग करके आधार पुनर्मुद्रण के लिए अनुरोध कैसे बढ़ाएं?
A. गैर पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके आधार पुनर्मुद्रण के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
  • UIDAI की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in पर जाएं
  • ऑर्डर आधार पुनर्मुद्रण सेवा का चयन करें
  • अपना आधार नंबर / वर्चुअल आईडी (VID) डालें
  • सुरक्षा कोड दर्ज करें और विकल्प चुनें "यदि आपके पास एक पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है, तो कृपया बॉक्स में देखें"
  • अपना वैकल्पिक मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी भेजें
  • ओटीपी दर्ज करें और भुगतान करें
  • भुगतान किए जाने के बाद एक सेवा अनुरोध संख्या (एसआरएन) उत्पन्न होती है जिसका उपयोग आधार पुनर्मुद्रण की स्थिति की जांच के लिए किया जा सकता हैQ. क्या हमारे पास अलग-अलग पते पर ऑर्डर आधार पुनर्मुद्रण अनुरोध बढ़ाने का विकल्प है?  
  1. नहीं, पुनर्मुद्रित आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए पता बदलने का कोई विकल्प नहीं है।  

Q. "ऑर्डर आधार पुनर्मुद्रण (Aadhar Card Reprint)" के लिए क्या शुल्क देना होगा?

A. एक आवेदक को रुपये का भुगतान करना होगा। प्रत्येक आधार पुनर्मुद्रण अनुरोध के लिए 50। 

Q)  मुझे आधार नंबर याद नहीं है। मैं अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना आधार कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

A. आप अपने आधार को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। एक बार जब आप अपना विवरण दर्ज करते हैं, तो आपका आधार नंबर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है। 

Q)  यदि मेरा मोबाइल नंबर यूआईडीएआई के साथ पंजीकृत नहीं है, तो क्या मैं अपना आधार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूं?

A. यदि आपने अपना मोबाइल नंबर आधार के साथ पंजीकृत नहीं किया है तो आप अपना आधार ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते।
Q)  क्या मैं डिजिलॉकर में मास्क्ड आधार डाउनलोड कर सकता हूं?

A. आप अब तक किसी भी ऐप में मास्क्ड आधार डाउनलोड नहीं कर सकते। यह सेवा केवल आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Q) क्या मैं आधार डाउनलोड करने के लिए अपनी वर्चुअल आईडी का उपयोग कर सकता हूं?

A. हाँ, आप UIDAI के पोर्टल का उपयोग करके अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए अपनी वर्चुअल आईडी का उपयोग कर सकते हैं| 

Q) मैंने अपने आधार में विवरण अपडेट किया है। क्या मुझे फिर से आधार डाउनलोड करना होगा?

A. जब आप आधार को फिर से डाउनलोड करते हैं, तो अद्यतन विवरण आपके ई-आधार में प्रतिबिंबित होगा। एक बार जब आप आधार में विवरण अपडेट कर लेते हैं, तो आपको अपने आधार में अद्यतन आधार को अपने डिजिलॉकर में भी डाउनलोड करना होगा। 

Q) क्या मैं अपने डाउनलोड किए गए आधार कार्ड को क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन आवेदन के लिए दस्तावेज़ प्रमाण के रूप में उपयोग कर सकता हूं?

A. हाँ,  ई-आधार कार्ड पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए नियमित आधार कार्ड के समान ही वैध दस्तावेज प्रमाण है। 

Q) मैंने अपना मूल आधार खो दिया है। क्या मैं इसे डाउनलोड कर सकता हूं और हवाई अड्डों में इसका उपयोग कर सकता हूं? 

A) आप आधार को यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं। इस मुद्रित प्रति का उपयोग मूल आधार के स्थान पर किया जा सकता है। वैकल्पिक रूप से,  आप DigiLocker में अपना खाता बना सकते हैं और ऐप में अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं। इस आधार का उपयोग हवाई अड्डों में प्रवेश के लिए पहचान प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।

Recent Blogs