Blogs

आज के समय में पर्सनल लोन लेना है आसान, जानें कैसे|

Instagramfacebooktwitterlinkedinwhatsapp

06 Jun 2019 | 3 min read

एक तरफ बैंकस जहाँ फेल्क्सिबले पेमेंट की सुविधा दे रही है, वही दूसरी तरफ ऐसे फ़ाइनेंष्यल वेबसाइटेस है, जहाँ आप लोन के लिए सरल रूप से अप्लाई कर सकते हैं| साथ ही आप विभिन्न विकल्पो को कंपेयर कर सकते है और बेस्ट ओफ़्फ़ेर्स प्राप्त कर सकते हैं| एफीनोज के प्लैटफ़ार्म पर सरल रूप से आप अपनी एलिजिबिलिटी जान सकते हैं और विभिन्न ओफ़्फ़ेर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं| साथ ही ₹ 5000 तक का कैशबैक लोन वितरण पर उपलब्ध है|

आइये नज़र डालते हैं कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर –

क्रेडिट स्कोर - अगर किसी का क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं रहा तो पर्सनल लोन का आवेदन इंकार किया जा सकता है| आप अपना क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर रखें| यह आपको किसी भी बैंक से लोन दिलवाने में मदद करेगा|

अपने बैंक से अच्छा सम्बन्ध रखें - अच्छे संबंध रखें, अगर आप उस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहें हैं, तो भुगतान टाइम पर करें| लेंडर आपकी क्रेडिट हिसटरि जरूर देखता है|

भुगतान जल्द करें - जो भी क्रेडिट कार्ड पर कर्ज हैं वह जल्द से जल्द भर दें| अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं तो जितना जल्दी हो सके अपने क्रेडिट कार्ड बिल्स का भुगतान कर दें ताकि पर्सनल लोन पाने में आसानी हो जाये और आपके आवेदन को ज़्यादा महत्त्व मिल सके |

पेमेंट भरने की डेट - यह बड़ा महत्वपूर्ण है| जब पर्सनल लोन मिल जाता हैं तो लोन की रीपेमेंट जो तरीक में करनी हैं उसके पहले कर दे| अगर आप इस तरीक में पेमेंट नहीं करते हैं तो आपकी असमर्थता बैंक वालो की दिख जाती हैं और भविष्य में कोई मदत नहीं करते| पेमेंट समय पर करे ताकि कोई मुश्किल का सामना न करना पड़े और पर्सनल लोन मिलना बहोत आसान हो जाये |

जो भी सूचक ऊपर दिए गए हैं, उनका पालन बड़ी सावधानी से करें क्योकि यह सूचक आपके पर्सनल लोन आसानी से मिलने की संभावना बढ़ा देता हैं| पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर से आपको पता चल जाता हैं की इंटरेस्ट कितना होगा|आप अपनी ईएमआई आसानी से जान सकते है| यह आपको सही निर्णय लेने में मदद करेगा| इसके आलावा पर्सनल लोन के एलिजिबिलिटी  स्टेटस का भी ध्यान दे | अगर एलिजिबिलिटी स्टेटस के जितने भी चेकलिस्ट को आपने पार कर लिया तो पर्सनल लोन उसी वक्त आपको मिल सकता हैं | तो यह चीज़े ध्यान में रखते हुए पर्सनल लोन का आवेदन भरे और समय में इंटरस्ट के सात पैसे भरते रहे |

पर्सनल लोन के विभिन्न विभिन्न लेंडर्स के इंटरेस्ट रेट्स क्या हैं?

बैंक्स

इंटरेस्ट रेट्स

यस बैंक

10.99%

एचडीएफसी बैंक

11.25%

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

11.5%

आईसीआईसीआई बैंक

10.99%

बजाज फिनसर्व

10.99%

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

10.90%

कोटक महिंद्रा बैंक

10.99%

एक्सिस बैंक

16%

फुलरटन इंडिया

14.00%

रबल बैंक

13.00%

इंडसइंड बैंक

10.99%

टाटा कैपिटल

10.99%

डस्ब बैंक

12.00%

Recent Blogs