Blogs

कम व्याज दरों पर कैसे पाएँ पर्सनल लोन (Personal Loan)

Instagramfacebooktwitterlinkedinwhatsapp

06 Jun 2019 | 2 min read

हम सब को ज़िंदगी में कभी न कभी पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ती है, और हम में से बहुत से लोगों को कितनी बार पर्सनल लोन पर आसरित भी होना पड़ता है| पर्सनल लोन लेने से पहले उनके बारे में जितनी भी जानकारी प्राप्त कर सकें, कर लें, यह बेहतर होगा| पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ पूर्व निर्धारित नियम होते हैं, जो भी इन नियमों का पालन नहीं करता, उनके आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाता है|
आइये नज़र डालते हैं कुछ पूर्व निर्धारित नियमों के साथ साथ पर्सनल लोन कम इंटरेस्ट रेट्स पर पाने के सरल उपाय–

  1. अपने क्रेडिट स्कोर की गणना करें और इसे सुधारने का प्रयास करें- पर्सनल लोन लेने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर को सुधरने की कोशिश ज़रूर करें| कई कंपनियां जैसे कि CIBIL, Equifax, Experian, आदि आपके क्रेडिट स्कोर का रिपोर्ट २४ घंटे के अंदर देती हैं | ताकि आपको पता चल सके की आपका क्रेडिट स्कोर किस रेंज पर हैं | अगर क्रेडिट स्कोर ज़्यादा रहा तो पर्सनल लोन मिलने की संभावना अधिक हैं | 700 से ऊपर क्रेडिट स्कोर आपको पर्सनल लोन प्रतिस्पर्धी व्याज दरों पर दिलवाएगा|
  2. अनुभव कम से कम २ साल का रहना चाहिए- चाहे वह नौकरी का या बिज़नस का हो| नौकरी कई बार बदलने से पर्सनल लोन मिलने में भी परेशानी हो सकती है|
  3. पर्सनल लोन का आवेदन करते वक़्त 6 महीने का अंतराल रखें- पर्सनल लोन कम इंटरेस्ट रेट्स में पाने के लिए 6 महीने का अंतर रहना चाहिए | बैंक पर्सनल लोन ऐसे ही नहीं दे देती क्योकि उनको पता रहता हैं की ईएमआई भरने की क्षमता होनी चाहिए| इसीलिए धीरज रखे और ६-७ महीने के बाद फिर से आवेदन दे ताकि कम इंटरेस्ट रेट्स में पर्सनल लोन मिल सके|
  4. बहुत सारे पर्सनल लोन के आवेदनों को न भरे- जल्दबाज़ी में कई लोग बहुत सारे बैंको में पर्सनल लोन का आवेदनों को भर देते हैं ताकि पर्सनल लोन मिलने की संभावना बढ़ जाये| पर ऐसे करने से अगर एक बैंक ने आपके पर्सनल लोन का आवेदन को इनकार कर दिया तो आपके क्रेडिट स्कोर पर प्रतिबिंबित होगा| जिसके द्वारा कम इंटरस्ट रेट्स में लोन मिलना असंभव हो जाता हैं|
  5. पर्सनल लोन से करें अपनी जरूरतें पूरी पर हर आर्थिक मदद लेने से पहले अपने से कुछ प्रस्न जरूर पूछे| पर्सनल लोन लेते समय यह ध्यान में रखे की आपकी स्थिति क्या हैं और पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर द्वारा गणना करे कि कितना भुगतान करना पड़ेगा| और कम रकम लेने पर इंटरेस्ट रेट्स कम रहेंगे|

अंत में ध्यान रखे की कम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट्स पाने के लिए आपको आपके क्रेडिट स्कोर को संभालना होगा| ज़्यादा क्रेडिट लेने की कोशिश न करे| जितना हो सके ईएमआई की पेमेंट जल्द से जल्द भर दें ताकि पर्सनल लोन अगली बार आसानी से मिल सके| अगर पर्सनल लोन पाना मुश्किल हैं, तो आप गोल्ड लोन ले सकते हैं जिसमें इंटरेस्ट रेट्स बहुत कम रहता हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 0120-411-0376

पर्सनल लोन के विभिन्न विभिन्न लेंडर्स के इंटरेस्ट रेट्स क्या हैं?

बैंक्स

इंटरेस्ट रेट्स

यस बैंक

10.99%

एचडीएफसी बैंक

11.25%

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

11.5%

आईसीआईसीआई बैंक

10.99%

बजाज फिनसर्व

10.99%

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

10.90%

कोटक महिंद्रा बैंक

10.99%

एक्सिस बैंक

16%

फुलरटन इंडिया

14.00%

रबल बैंक

13.00%

इंडसइंड बैंक

10.99%

टाटा कैपिटल

10.99%

डस्ब बैंक

12.00%

Recent Blogs