Blogs

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन  2022 - जानें क्या है इतना खास

Instagramfacebooktwitterlinkedinwhatsapp

04 Mar 2019 | 3 min read

क्या आपको लगता है कि पर्सनल लोन लेना इतना आसान नही है? लेकिन ऐसा नही है Tata Capital से Personal Loan सरल रूप से लिया जा सकता है|
Tata Capital आपको Easy पर्सनल लोन   के साथ-साथ Competitive Loan Interest Rate Provide करता है जिससे आपको एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा| जी हाँ व्याज दर मात्र 11.90% से सुरु होता है| और आप ₹ 25,000,00  तक का लोन ले सकते हैं|

Tata Capital आपको न्यूनतम दस्तावेज में एक बहुत ही अच्छा customized Personal Loan Product Provide करता है क्योकिं Tata Capital आपकी जरूरतों को समझता है|

Tata Capital पर्सनल लोन की कुछ खास विशेषताएं

किसी भी कंपनी से लोन लेते हैं तो पहले हमें उसके खास Features को जानना बहुत जरुरी होता है तो चलिए जानते है की Tata Capital से Personal Loan लेने के क्या क्या खास फीचर्स है    

Loan Amount & Tenure - Tata Capital से आप ₹ 75,000 से लेकर ₹ 25, 00,000 तक का Personal Loan ले सकते हैं जो कि आपकी Income, Eligibility और Repayment Capacity पर निर्भर करता है | 12 महीने से लेकर 72 महीनों के Flexible tenure में आपको Loan को EMI  के रूप में वापस Repay करना जरुरी होता है |

Flexible EMI Option- Tata Capital Personal Loan  के साथ आप अपने बजट, समय और दूसरी जरूरतों के अनुसार नीचे दी गई EMI option को Select कर सकते हैं |

Standard EMI Plan: - अगर आपकी मासिक आय स्थिर हैं तो यह विकल्प आपको बिलकुल सही सूट करेगा | इस प्लान में आप खुद अपने लिए एक फिक्स लोन अमाउंट और इंटरेस्ट रेट  अपने पुरे टेन्योर के लिए चयन कर सकते हैं | आप अपने EMI amount को पूरे लोन टेन्योर में Same भी रख सकते हैं|

Step-up Flexi EMI Plan: - इस प्लान में आप अपनी EMI अपनी रीपेमेंट कैपेसिटी  के अनुसार दे सकते हैं इससे आप अपने करियर की शुरूआती दौर (अगर आपकी Salary कम हो तो) में कम EMI pay कर सकते हैं और जब आपके करियर में बढ़ोतरी (अगर आपकी Salary ज्यादा होती हें तो) होती है तो आप ज्यादा  EMI  राशि  भी दे सकते हैं इससें आप अपनी इनकम फ्लो को आसानी से मैनेज भी कर पायेंगे और अगर आपको लगता है की आपकी नियमित आय बढती ही रहेगी तो यह विकल्प आपको बिलकुल सही सूट करेगा |

Competitive Interest Rates- Tata Capital personal Loan Interest rate मात्र 11.90% से आरम्भ होता है| Personal Loan EMI Calculator का उपयोग कर आप खुद अपनी EMI को Calculate कर सकते हैं | इस calculator से आप पता लगा सकते हैं की आपको हर महीने कितना Amount देना होगा और साथ ही आप ये भी पता लगा सकता हैं कि कितना लोन आपको लेना चाहिए जो आपकी मासिक आय और Regular होने वालें एक्सपेंसेस को सूट करता है |

यहाँ पर सिर्फ आपको लोन अमाउंट, पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट और लोन टेन्योर को चयन करने की जरुरत है जैसे ही ये सब आप चयन कर लेंगे Tata Capital Personal Loan EMI Calculator आपको एक Pie Chart show करेगा जिसमें Loan EMI (जो EMI आपको हर महीने Pay करनी होगी) Total Interest Payable (Total Interest जो आपको Pay करना पड़ेगा) और साथ ही Total payment (आप जो Loan ले रहे हैं वो और आप जो Total Interest Pay करेंगे उसको जोड़ कर Total Payment जो आपको भरना है) Show होगा |

Apply Personal Loan

हमें  संपर्क करें (Contact US)

अगर आप भी Tata Capital से Personal Loan लेना चाहते हैं तो Afinoz के प्लेटफार्म पर आएं और अप्लाई करें | Afinoz आपके फाइनेंसियल हेल्थ की केयर भी करेगा और साथ ही Afinoz के एक्सपर्ट्स आपको Tata Capital से Personal Loan प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ वित्तीय सलाह और प्रतिस्पर्धी ब्याज दर भी प्रदान करेंगे | अधिक जानकारी के लिए ब्लॉग फॉर्म पर अपना डिटेल्स दें| 

 

Recent Blogs