Blogs

क्या आपको 2022 में अर्जेंट पर्सनल लोन चाहिए?

Instagramfacebooktwitterlinkedinwhatsapp

22 Sep 2019 | 3 min read

कैसे मिलेगा पर्सनल लोन बिना क्रेडिट हिस्ट्री या ख़राब सिबिल स्कोर पर?

आज के आधुनिक युग में फिन-टेक क्षेत्र में बहुत तेजी से प्रगति हो रही है| टेक्नोलॉजी के जरिये लोन लेना हो गया है और भी आसान| अब ना ही आपको बैंक जाने की जरुरत है, ना ही आपको काफी दिनों तक रुकना है, बस अपने कंप्यूटर के जरिये आप मिनटों में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कुछ ही घंटो में लोन राशि आपके अकाउंट में होगी|

आज हम बात करेंगे हमारे एप के बारे में जहाँ पर आपको मिलेगा पर्सनल लोन वो भी अर्जेंट बेसिस पर बिना किसी क्रेडिट हिस्ट्री के| आप अर्जेंट लोन 2021 के लिए इस दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके, एफिनोज़ एप डाउनलोड करें और फिर उसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके सारी जानकारी भरें| 

Download Afinoz App

आप सोच रहे होंगे पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए क्या पात्रता होगी| पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए सेलेरिएड आवेदक के पात्रता शर्तों पर चलिए एक नज़र डालते हैं -

  • न्यूनतम वेतन सिर्फ ₹15,000 
  • आपका वेतन बैंक खाते में जमा होनी चाहिए
  • सिर्फ तीन महीनों की सैलरी स्लिप
  • ओफिसियल लैंडलाइन नंबर और मेल आईडी

पर्सनल लोन के अलावा आप बिज़नेस लोन के लिए भी इस एप पर अप्लाई कर सकते हैं| इस एप की मदद से आप विभिन्न फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स के बारे में अपने आप को अपडेट रख सकते हैं| आपको मार्किट में चल रहे बेस्ट इंटरेस्ट रेट्स पे लोन प्राप्त होगा और साथ ही में एफिनोज़ की तरफ से आकर्षक कैशबैक|   

आप को कितने तक का पर्सनल लोन अमाउंट एफिनोज़ एप के जरिये मिलेगा?

₹ 50,000,00 तक का पर्सनल लोन आप इस एप के मदद से पा सकते हैं|

बिना सैलरी अकाउंट के मुझे कैसे 2021 में अर्जेंट पर्सनल लोन मिलेगा?

वर्ष 2013 से 2020 तक पर्सनल लोन की सीएजीआर (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) लगभग 22% है, जो की अपने बैंकिंग और फाइनेंस केटेगरी में सर्वपरि है। लेकिन अगर आप दूसरी तरफ देखें तो पूरे भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो वेतन खाता नहीं होने के कारण पर्सनल लोन लेने में बहुत सी समस्याओं का सामना करते हैं। हमारे भारत देश में आर्थिक साक्षरता (फाइनेंसियल लिटरेसी) के आभाव से उचित जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पाती है। बढ़ई, मैकेनिक, तकनीशियन, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, ड्राइवर, विक्रेता, सुरक्षा गार्ड, पानवाला, फूलवाला, या कोई भी स्ट्रीट फूड शॉप के मालिक एक निश्चित सेट अप होने के बाद भी पर्सनल लोन लेने में ज्यादा तर असमर्थ हो जाते हैं।

अब बिना वेतन खाते के भी एफिनोज़ वेबसाइट पे पर्सनल लोन संभव है। आइये जानते हैं कितने तक की धन राशि और किन किन जरुरी दस्तावेजों पे आप बिना वेतन खाते के पर्सनल लोन/ क्रेडिट कार्ड पा सकते हैं|

प्रॉडक्ट्स

राशि

KYC डाक्यूमेंट्स

पर्सनल लोन

न्यूनतम ₹ 5000

अधिकतम ₹ 15 लाख

आइडेंटिटी प्रूफ, रेजिडेंशियल प्रूफ, ऑफिस एक्सिस्टेंस  प्रूफ, बिज़नेस कॉन्टिनुइटी  प्रूफ

क्रेडिट कार्ड    

कैश-लिमिट न्यूनतम  ₹3,000

कैश-लिमिट  अधिकतम  ₹20,000  

आइडेंटिटी प्रूफ, रेजिडेंशियल प्रूफ, ऑफिस  एक्सिस्टेंस प्रूफ, बिज़नेस कॉन्टिनुइटी  प्रूफ

 

एफिनोज़ एप पे किन किन लेंडर्स से हमें सरल और शीघ्र पर्सनल लोन प्राप्त हो सकता है?

आदित्य बिड़ला पर्सनल लोन

एचडीएफसी पर्सनल लोन

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन

बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन

फुलर्टन इंडिया पर्सनल लोन

टाटा कैपिटल पर्सनल लोन

कैपिटल फर्स्ट पर्सनल लोन

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन

पीएनबी पर्सनल लोन

विजया बैंक पर्सनल लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन

यूको बैंक पर्सनल लोन

महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन

ओरिएंटल बैंक पर्सनल लोन

पर्सनल लोन बिना किसी कठिन प्रक्रिया के सरल रूप से प्राप्त हो जाता है | मात्र 2-3 दिन के अंदर आपको लोन प्राप्त हो जाता है| आइये नज़र डालते हैं प्रमुख बैंक्स और नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टीटयून्स पर|      

पर्सनल लोन के विभिन्न लेंडर्स के इंटरेस्ट रेट्स क्या हैं?

     

बैंक्स

इंटरेस्ट रेट्स

यस बैंक

10.99%

एचडीएफसी बैंक

11.25%

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

11.5%

आईसीआईसीआई बैंक

10.99%

बजाज फिनसर्व

10.99%

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

10.90%

कोटक महिंद्रा बैंक

10.99%

एक्सिस बैंक

16%

फुलरटन इंडिया

14.00%

रबल बैंक

13.00%

इंडसइंड बैंक

10.99%

टाटा कैपिटल

10.99%

डस्ब बैंक

12.00%

कितना होगा मेरा EMI

 

उदाहरण 1 –

आपको शादी के लिए ₹ 200000 (धन) की कमी हो रही है| आपने ये पर्सनल लोन के रूप में लिया 11.25% व्याज दर के रूप |में

  • अगर आप ये राशि दो वर्ष के लिए लेते हैं, तो आपकी EMI होगी ₹ 9344
  • अगर आप ये राशि तीन वर्ष के लिए लेते हैं, तो आपकी EMI होगी ₹ 6571
  • अगर आप ये राशि पाँच वर्ष के लिए लेते हैं, तो आपकी EMI होगी ₹ 4373

उदाहरण 2 –

आपको अपने ड्रीम वेकेशन पर विदेश जाना है, आपने ₹ 100000 पर्सनल लोन लिए 12% के व्याज दर से

  • अगर आप ये राशि एक वर्ष के लिए लेते हैं, तो आपकी EMI होगी ₹ 8884
  • अगर आप ये राशि दो वर्ष के लिए लेते हैं, तो आपकी EMI होगी ₹ 4707
  • अगर आप ये राशि तीन वर्ष के लिए लेते हैं, तो आपकी EMI होगी ₹ 3321

किन जरूरतों के लिए हम ले सकतें है पर्सनल लोन?

आप पर्सनल लोन किसी भी जरुरत के लिए ले सकते हैं। ज्यादा तर लोग पर्सनल लोन इन निम्नलिखित कारणों से लेते हैं –

  • शादी के लिए
  • पढाई के लिए
  • घूमने के लिए
  • घर का नवीनीकरण
  • मेडिकल एक्सपेंसेस
  • होम रिलोकेशन एक्सपेंस
  • कोई बड़ी खरीददारी पर
  • सभी क्रेडिट कार्ड बिल्स का एकत्रित कर भुगतान के लिए

Recent Blogs